Edited By Isha, Updated: 14 Aug, 2025 12:22 PM

निजी वाहन चालक तीन हजार रुपये का फास्टैग लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे। यह सुविधा 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी।इस बारे में केंद्र सरकार ने अधिसूच
गुरुग्राम: निजी वाहन चालक तीन हजार रुपये का फास्टैग लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे। यह सुविधा 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी।इस बारे में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस सुविधा को लेकर लाेगों में इस कदर उत्साह है कि कई दिन पहले से ही पास बनवाना शुरू कर दिया है। सुविधा हासिल करने के बाद एक टोल प्लाजा पार करने पर केवल 15 रुपये लगेंगे जबकि वर्तमान में औसतन 100 रुपये टोल प्लाजा पार करने पर लगते हैं।
वार्षिक पास बनवाने के लिए अलग से फास्टेग नहीं बनवाना होगा बल्कि जो फास्टैग लोगों ने लगा रखा है उसे ही रिचार्ज कराना होगा। रिजार्ज राजमार्ग एप, एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय के पोर्टल आदि की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।
सुविधा के शुरू होने से जहां लोगों को हजारों रुपये की बचत होगी वहीं बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराने का झंझट दूर होगा। यही नहीं टोल प्लाजाओं पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
इस तरह 20 हजार रुपये की जगह केवल तीन हजार रुपये में लोग 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे। तीन हजार रुपये का पास एक वर्ष या 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए मान्य होगा। यदि कोई व्यक्ति 200 टोल प्लाजा 10 दिन में ही पार कर जाता है तो उसे फिर से पास बनवाना होगा। इसके लिए अलग से भी एक लिंक उपलब्ध कराने की बात चल रही है। यह पास पूरी तरह निजी वाहनों यानी कारों, जीप और वैन के लिए मान्य होगा। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर संचालित खेड़कीदौला टोल प्लाजा के प्रबंधक कृपाल सिंह कहते हैं कि उसी फास्टैग पर वार्षिक पास की सुविधा हासिल होगी जो ब्लैक लिस्टेड नहीं है।