Edited By Isha, Updated: 28 Jan, 2026 11:40 AM

हरियाणा में मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वालों के लिए स्वास्थ्य विभाग बड़ी सुविधा देने जा रहा है। बुधवार से इंटीग्रेटेड ऑनलाइन पोर्टल का मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से मेडिकल, डेंटल, फार्मेसी,
चंडीगढ़: हरियाणा में मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने वालों के लिए स्वास्थ्य विभाग बड़ी सुविधा देने जा रहा है। बुधवार से इंटीग्रेटेड ऑनलाइन पोर्टल का मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से मेडिकल, डेंटल, फार्मेसी, आयुष, होम्योपैथी की पढ़ाई करने वालों को दस्तावेजों के सत्यापन और उन्हें ऑनलाइन करने की सुविधा मिलेगी।
डिजिटल लॉकर की भी सुविधा होगी जिससे दस्तावेज हमेशा सुरक्षित रहेंगे। अगले चरण में नर्सिंग और फिजियोथेरेपी से संबंधित पढ़ाई करने वालों को योजना में शामिल किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रशासन में पारदर्शिता और तकनीक के प्रभावी उपयोग की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए इंटीग्रेटिड ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस एकीकृत डिजिटल पोर्टल का कार्य पूरी तरह से पेपरलेस रहेगा।
अभी तक भारतीय चिकित्सा स्नातकों को दस्तावेज डाक से भेजने होते थे मगर अब पोर्टल का लाभ यह होगा कि दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इस व्यवस्था का सबसे बड़ा लाभ युवा चिकित्सकों को होगा। सर्टिफिकेट और पंजीकरण प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज ऑनलाइन ही जारी होंगे और संबंधित प्रमाण पत्र आवेदक के पंजीकृत ई-मेल पर सीधे भेजे जाएंगे जिन्हें तुरंत डाउनलोड किया जा सकेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पोर्टल से जारी सभी प्रमाण पत्रों को डिजीलॉकर से भी जोड़ा जाएगा।
इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि भौतिक प्रतियों की आवश्यकता खत्म होगी और प्रमाणिक दस्तावेज किसी भी संस्थानों को आसानी से उपलब्ध होंगे। आने वाले समय में इस पोर्टल का मोबाइल ऐप भी लांच किया जाएगा। सरकार इस पोर्टल को एआई-सक्षम प्रणाली के रूप में विकसित करने की योजना भी बना रही है।