Edited By Isha, Updated: 27 Jan, 2026 08:56 AM

हरियाणा के हिसार जिले में बनभौरी मार्ग पर रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सगाई
हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में बनभौरी मार्ग पर रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सगाई समारोह से लौट रही एक ब्रेजा गाड़ी पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई और फिर बेकाबू होकर पेड़ से जा भिड़ी।
बरवाला उपमंडल में हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसमें बैठे लोग अंदर ही फंस गए थे।पुलिस ने सभी को किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला। घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। साथ ही तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान गांव संदलाना के रहने वाले सुरेश (35), रेखा (30) और मासूम अरमान (7) हैं. वहीं, रामनिवास, विनोद, सोनिया, सुनीता, रानी और रोशनी घायल हो गए हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया।