Bomb Threat: गुरुग्राम में 6 बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप...बच्चों को निकाला जा रहा बाहर

Edited By Manisha rana, Updated: 28 Jan, 2026 10:37 AM

six major schools in gurugram received bomb threats

साइबर सिटी गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 5 बड़े और नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।

गुरुग्राम (पवन सेठी) : साइबर सिटी गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 5 बड़े और नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एहतियात के तौर पर स्कूलों में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है और बच्चों को भी सुरक्षा के हिसाब से बाहर निकाला जा रहा है।

PunjabKesari

गुरुग्राम में जिन 4 बड़े स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें कुंसकपालन स्कूल (DLF फेज-1), लैंसर्स स्कूल (सेक्टर-53) और हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल (सेक्टर-64) और बादशाहपुर पाथवेस स्कूल, शालोम हिल्स स्कूल, शेरवुड कान्वेंट स्कूलों को बम धमकी वाला ईमेल मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए। SDRF की टीम भी शहर भर में सहायता के लिए बुलाई गई है। जांच कार्य में जुटी गुरुग्राम पुलिस सभी स्कूलों तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन स्थिति पर प्रशासन की कड़ी नजर है। छात्रों-स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। पुलिस की तरफ से जांच जारी है।

PunjabKesari

बता दें कि आज सुबह 7 बजे कुंसकपालन स्कूल (DLF फेज-1) गुरूग्राम में बम्ब की धमकी भरी मेल प्राप्त हुई। जिसमें लिखा था कि हरियाणा खालिस्तान है, गुरुग्राम स्कूल में दोपहर 1.11 बजे बम धमाका होगा। इसी प्रकार से लांसर इंटेरनेशनल स्कूल सैक्टर 53 गुरूग्राम, शेरवुड स्कूल डीएलएफ फेस-2 गुरूग्राम अमेरिकन स्कूल डीएलएफ फेस-2 गुरूग्राम, लॉटस वैली स्कूल सैक्टर 50 गुरुग्राम, श्रीराम स्कूल सैक्टर 29 गुरूग्राम, स्कोटिस स्कूल सैक्टर 57 गुरूग्राम बम्ब से उडाने की धमकी भरी मेल मिली है। ज्यादातर स्कलों में एम्बर डरहम (gone.fishin.chick29@gmail.com) से मेल प्राप्त हुई है, जबकि कुछ स्कूलों में नॉवेल्ला होल्टमेयर (novellaholtmeierx307@hotmail.com) से मेल प्राप्त हुई है। सभी मेल में कैंटेट सेम है। स्थानीय पुलिस मौके पर सभी स्कूलों में पहुंच गई है। जिन-जिन स्कलों में मेल आई है। सभी स्कलों की छुटटी कर दी गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!