Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Jan, 2026 10:37 PM

घर में बच्चे का जन्मदिन मना रहे लोगों पर पड़ोसियों ने ईंट, पत्थरों, डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी डंडो से तोड़ दिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): घर में बच्चे का जन्मदिन मना रहे लोगों पर पड़ोसियों ने ईंट, पत्थरों, डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी डंडो से तोड़ दिया। इस संबंध में पीड़ितों का कहना है कि उन्हे अभी जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़िता की शिकातय पर 2 महिलाओं सहित 5 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान उसकी सास की सोने की चैन भी आरोपी तोड़ कर अपने साथ ले गए। वो अपने परिवार के साथ अपनी बेटी का जन्मदिन मना रही थी। घर में गाने चल रहे थे इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला कपिल उनके घर पहुंचा और उसके ससुर सुभाष चंद्र के साथ गाली गलौच शुरू कर दी। इसके बाद वह डंडा लेकर घर में घुस आया और मारपीट शुरू कर दी। इससे पूर्व उसके घर के बाहर लगे कैमरे तोड़ दिए। आरोप है कि इसके बाद उसके परिवार से सचिन, प्रकाश, प्रिती व निशा और घर में दाखिल हो गए। इन सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और पड़ोसियों की छतों पर चढ़े और फिर से ईंट, पत्थरों से हमला कर दिया। मामला बढ़ता देख पड़ोसियों ने इन्हें अपनी छतों से भगाया। वहीं पुलिस का कहना है पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।