नरवाना में नगर परिषद ने ट्रैफिक लाइटों का नहीं भरा बिल, बिजली विभाग के अधिकारियों ने उखाड़े मीटर

Edited By Manisha rana, Updated: 22 Jan, 2026 11:41 AM

traffic lights in narwana disconnected due to non payment of electricity bill

नरवाना नेशनल हाइवे पर हर रोज हादसे होते थे जिसको लेकर शहरवासियों व वार्ड 3 प्रेम नगर, धर्मसिंह कॉलोनी व गुरथली रोड के साथ-साथ क्षेत्र के लगभग 20 गांवों की मांग थी कि शहर के मेन चौक मिनी सचिवालय, विश्वकर्मा चौक व विशेषकर पुराना बस स्टैंड के पास...

नरवाना (अमनदीप पिलानिया) : नरवाना नेशनल हाइवे पर हर रोज हादसे होते थे जिसको लेकर शहरवासियों व वार्ड 3 प्रेम नगर, धर्मसिंह कॉलोनी व गुरथली रोड के साथ-साथ क्षेत्र के लगभग 20 गांवों की मांग थी कि शहर के मेन चौक मिनी सचिवालय, विश्वकर्मा चौक व विशेषकर पुराना बस स्टैंड के पास ट्रैफिक लाइट लगनी चाहिए। जिसको लेकर लगभग तीन वर्ष पहले पुराने बस स्टैंड पर पार्षद आशुतोष शर्मा व क्षेत्रवासियों ने 12 दिन तक धरना प्रदर्शन भी किया था। जिसके परिणामस्वरूप इन चौकों पर प्रशासन द्वारा ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी। जो समय समय पर या तो बंद कर दी जाती थी या फिर उनमें कोई फाल्ट आ जाता था। 

इन लाइटों का रखरखाव व खर्च नगर परिषद को करना होता है लेकिन न तो नगर परिषद के अधिकारी बंद लाईटों को लेकर ठीक करवाने को लेकर संजीदा रहते, न ही अब जो मामूली राशि का बिल है वो जमा करवा रहे। लगभग एक महीने पहले भी पार्षद आशुतोष शर्मा के प्रयास से ये बंद लाइटें दोबारा चालू करवाई गई थी। अब तो नगर परिषद के लापरवाह अधिकारियों की कारगुजारी के कारण पिछले काफी समय से बिजली बिल नहीं भरा गया। जिसके परिणामस्वरूप तीन दिन पहले बिजली विभाग के अधिकारी कनेक्शन काट कर मीटर उखाड़ ले गए। जिसके कारण लाइट बंद पड़ी है और कभी भी हादसा हो सकता है। 

पिछले एक महीने में लाइटों के दोबारा चालू होने से धुंध में भी काफी बचाव रहा है। बिजली विभाग के जेई शमशेर ने बताया कि काफी बार बोलने के बाद भी नगर परिषद ने बिजली का बिल जमा नहीं कराया। जिससे उच्चतर विभाग के आदेशानुसार कनेक्शन काटना पड़ा है। उन्होंने बताया कि लगभग एक साल पांच महीने से पुराना बस स्टैंड का मूल्य 12131 व विश्वकर्मा चौक का 18950 रुपये का बिल बकाया था। जिसको लेकर विभाग द्वारा कई बार नगर परिषद को बोला गया लेकिन बिल न भरने पर मजबूरीवश कनेक्शन काटना पड़ा है। पार्षद आशुतोष शर्मा ने मांग करी कि इस घिनौनी लापरवाही के लिए यातायात कानून के तहत नगर परिषद के अधिकारियों पर लोगों के जीवन से खिलवाड़ के लिए कानूनी कारवाही होनी चाहिए। पार्षद आशुतोष शर्मा ने मांग करी कि जल्द से जल्द बिजली बिल भरवाकर लाईटों को चालू करवाया जाएं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!