फरीदाबाद में साइको किलर सिंह राज को मिली सजा, 3 साल बाद आया फैसला

Edited By Isha, Updated: 21 Jan, 2026 06:49 PM

psycho killer singh raj has been sentenced in faridabad

फरीदाबाद में तीन नाबालिग लड़कियों समेत कुल छह युवतियों की हत्या के मामले में आरोपी साइको किलर सिंह राज को करीब तीन साल बाद अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह फैसला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश

 फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद में तीन नाबालिग लड़कियों समेत कुल छह युवतियों की हत्या के मामले में आरोपी साइको किलर सिंह राज को करीब तीन साल बाद अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह फैसला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम कुमार की अदालत ने सुनाया। कोर्ट ने उसे IPC की धारा 302 और 364 के तहत आजीवन कारावास की सजा दी है। साथ ही अलग-अलग धाराओं में जुर्माना भी लगाया गया है। एक पीड़िता अनुसूचित जाति से होने के कारण SC/ST एक्ट के तहत भी सजा सुनाई गई।

आरोपी सिंह राज फरीदाबाद के जसाना गांव का रहने वाला है और सेक्टर-16 स्थित एक निजी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड था। पुलिस जांच में सामने आया कि वह पहले लड़कियों और उनके परिवारों से पहचान बनाता था। इसके बाद मौका मिलने पर छेड़छाड़ करता और विरोध करने पर गला घोंटकर हत्या कर देता था। हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर आगरा नहर की झाड़ियों में फेंक देता था। सभी हत्याएं एक ही तरीके से की गई थीं और अधिकतर पीड़िताएं गरीब परिवारों से थीं। जनवरी 2022 में युवती की गुमशुदगी से इस मामले का खुलासा हुआ। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। करीब तीन साल तक चले ट्रायल में 26 गवाह पेश किए गए। प्रत्यक्ष गवाह न होने के बावजूद तकनीकी सबूतों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!