Edited By Manisha rana, Updated: 21 Jan, 2026 04:44 PM

फतेहाबाद जिले के गांव नहला में मंगलवार को नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चे नहर में बह रहे नारियल को निकालने के लिए उतरे थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने से बाहर नहीं निकल पाए।
फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले के गांव नहला में मंगलवार को नहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चे नहर में बह रहे नारियल को निकालने के लिए उतरे थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने से बाहर नहीं निकल पाए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक गांव नहला स्थित ईंट भट्ठे पर बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला मिथिलेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है। परिवार में आठ बच्चे हैं। सोमवार शाम को उसके दो बेटे लव और कुश किरमारा माइनर के पास खेल रहे थे। इसी दौरान नहर में बहता नारियल देखकर पहले कुश नहर में उतरा, लेकिन वह डूबने लगा। भाई को बचाने के प्रयास में लव भी नहर में कूद गया। देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में समा गए। जब देर शाम तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो स्वजनों ने उनकी तलाश शुरू की। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि दोनों बच्चों को नहर में उतरते देखा गया था। इसके बाद दोनों की नहर में तलाश शुरू की गई दोनों बच्चों को नहर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)