Edited By Manisha rana, Updated: 21 Jan, 2026 04:03 PM

प्रदेशभर के हजारों विद्यार्थियों और अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का बहुप्रतीक्षित तिथि-पत्र जारी कर दिया है।
हरियाणा डेस्क : प्रदेशभर के हजारों विद्यार्थियों और अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं का बहुप्रतीक्षित तिथि-पत्र जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड की कक्षा 11 की परीक्षाएं 16 फरवरी, 2026 से शुरू होंगी और कक्षा 9 की परीक्षाएं 17 फरवरी, 2026 से शुरू होंगी। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक है। डेट शीट की पीडीएफ में परीक्षा की तारीखें, समय, विषय कोड और प्रत्येक विषय का शेड्यूल दिया गया है। वहीं बोर्ड ने सभी स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे समय रहते छात्रों को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराएं, जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)