Edited By Isha, Updated: 21 Jan, 2026 12:16 PM

रेलवे ने मंगलवार को हरियाणा के रोहतक जिले से अमृत भारत स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कामाख्या (असम) के लिए रवाना किया। पहले दिन रोहतक रेलवे स्टेशन से 28 यात्री स्लीपर व करीब 100 यात्री जनरल
रोहतक: रेलवे ने मंगलवार को हरियाणा के रोहतक जिले से अमृत भारत स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कामाख्या (असम) के लिए रवाना किया। पहले दिन रोहतक रेलवे स्टेशन से 28 यात्री स्लीपर व करीब 100 यात्री जनरल डिब्बे में सवार हुए। यह ट्रेन 22 जनवरी को सुबह पांच बजे कामाख्या पहुंचेगी। ट्रेन हर रविवार रात 10:10 बजे रोहतक से रवाना होगी।
प्लेटफॉर्म नंबर दो से मंगलवार को यह स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय से 15 मिनट की देरी से दोपहर 12:15 बजे रवाना हुई। दिल्ली मुख्यालय के लोको पायलट कैलाश चंद ने गाड़ी को गंतव्य की ओर संचालित किया। रोहतक रेलवे स्टेशन से असम के लिए केवल अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है जिसमें भीड़ अधिक होती है। त्योहारों में सीटें भी नहीं मिलती हैं। दरअसल असम की राजधानी गुवाहाटी में कामाख्या नीलांचल पर्वत पर स्थित एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है।
व दोनों तरफ इंजन सहित कुल 24 कोच हैं। दोनों तरफ इंजन होने से समय की बचत होगी। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन की गति दिल्ली तक तक 110 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि इससे आगे 130 किमी प्रतिघंटा है। बताया कि कामाख्या तक जनरल डिब्बे में 580 रुपये किराया रहेगा।