Edited By Yakeen Kumar, Updated: 22 Jan, 2026 09:30 PM

हरियाणा में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर युवाओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की गई है। राज्य सरकार ने 5500 पदों पर होने वाली पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की आयु छूट देने का निर्णय लिया है।
चंडीगढ़ : हरियाणा में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर युवाओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की गई है। राज्य सरकार ने 5500 पदों पर होने वाली पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की आयु छूट देने का निर्णय लिया है। इस फैसले की जानकारी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने साझा की।
चेयरमैन ने बताया कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में देरी के कारण कई योग्य उम्मीदवार आयु सीमा पार कर चुके थे, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन युवाओं के हित में है, जिनके लिए वर्ष 2022 के बाद विभिन्न कारणों से CET परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी।
इसके साथ ही भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि भर्ती का पोर्टल सक्रिय कर दिया गया है और इच्छुक अभ्यर्थी 31 जनवरी की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मामले में सीएम सैनी से मिले थे युवा
बता दें कि इससे पहले हरियाणा पुलिस की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने 19 दिसंबर को सीएम नायब सैनी ने मुलाकात कर उम्र में छूट देने की मांग रखी थी। युवाओं का कहना है कि उन्होंने 2022 और 2023 में निकली भर्तियों के लिए आवेदन किया था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से वे भर्तियां रद्द कर दी गईं। इसके चलते उन्हें दोबारा मौका नहीं मिल पाया।

अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का हवाला देते हुए सामान्य और आरक्षित वर्ग के लिए तीन साल की आयु छूट देने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। अब सभी की निगाहें सरकार के औपचारिक आदेश पर टिकी हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)