Edited By Manisha rana, Updated: 22 Jan, 2026 03:12 PM

टोहाना में रेलवे रोड स्थित जनता मेडिकल दुकान को ड्रग कंट्रोलर झज्जर की टीम ने सील कर दिया है। छापेमारी के दौरान दुकान से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाएं मिलीं है। मालिक द्वारा दुकान के बाहर दुकान का नाम भी नहीं लिखा था।
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में रेलवे रोड स्थित जनता मेडिकल दुकान को ड्रग कंट्रोलर झज्जर की टीम ने सील कर दिया है। छापेमारी के दौरान दुकान से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाएं मिलीं है। मालिक द्वारा दुकान के बाहर दुकान का नाम भी नहीं लिखा था। यह कार्रवाई जिला ड्रग कंट्रोलर झज्जर प्रतिभा यादव के नेतृत्व में की गई। विभाग को शिकायत मिली थी कि इस दुकान पर नशा बेचा जा रहा है।
शिकायत के बाद चंडीगढ़ रोड चौकी पुलिस इंचार्ज ओमप्रकाश जांगड़ा के साथ मिलकर टीम ने दुकान पर छापा मारा। जांच में न केवल भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिलीं, बल्कि नसीब नामक एक नौवीं पास लड़का भी मिला। वह पिछले दो साल से बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाएं बेच रहा था। विभाग अब इस मामले में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत केस दर्ज करेगा। यह दुकान रजत गोयल नामक व्यक्ति के नाम पर है, जो छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद नहीं था।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कुछ दिन पहले विभाग की टीम द्वारा चंडीगढ़ रोड स्थित मलिक मेडिकल सहित कई दुकानों पर छापेमारी की थी। टोहाना में लगातार मेडिकल दुकानों पर नशा बेचे जाने की शिकायत विभाग के पास जाती है जिसके चलते यह कार्यवाही की गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)