Edited By Isha, Updated: 27 Jan, 2026 11:48 AM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैबिनेट मीटिंग बुला ली है।
डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैबिनेट मीटिंग बुला ली है। ये कैबिनेट मीटिंग 2 फरवरी को हरियाणा सिविल सचिवालय में आयोजित होगी। सीएम सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में बजट सेशन की डेट पर मुहर लगने के आसार हैं। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर सीएम नायब सैनी की इस कैबिनेट मीटिंग में चर्चा की जाएगी।
साल 2026 को हुई पहली कैबिनेट मीटिंग में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर नया फैसला लिया गया था। मीटिंग के बाद CM नायब सिंह सैनी ने बताया, योजना का लाभ अब उन महिलाओं को भी मिलेगा, जिनके बच्चों ने 10वीं और 12वीं कक्षा में 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किए गए हैं।CM सैनी ने बताया कि कैबिनेट में आज 6 एजेंडे रखे गए थे, जिनमें सभी को मंजूरी दे दी गई। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग में 2002 में कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए ड्राइवरों को भी राहत दी गई है। कैबिनेट ने तय किया है कि सरकार उन्हें नियमित मानकर सभी वित्तीय लाभ देगी।