Edited By Isha, Updated: 27 Jan, 2026 12:39 PM

फरीदाबाद के एक सरकारी अस्पताल परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल के एक सुनसान हिस्से से मानव कंकाल बरामद हुआ। कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे
फरीदाबाद(अनिल राठी): फरीदाबाद के एक सरकारी अस्पताल परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल के एक सुनसान हिस्से से मानव कंकाल बरामद हुआ। कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया गया। इसके बाद फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कंकाल अस्पताल परिसर के पीछे/सुनसान क्षेत्र में पड़ा मिला, जिसे देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों और लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम व वैज्ञानिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक कुछ भी स्पष्ट रूप से कहना संभव नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और हर पहलू से जांच की जा रही है।