Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 20 Jan, 2026 09:07 PM

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्यिक मंत्री राव नरबीर सिंह मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, चीफ इंजीनियर विजय ढाका तथा एचएसआईआईडीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक अरुण गर्ग व अन्य निगम...
गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्यिक मंत्री राव नरबीर सिंह मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, चीफ इंजीनियर विजय ढाका तथा एचएसआईआईडीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक अरुण गर्ग व अन्य निगम अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर की प्रमुख सड़को, ड्रेनेज और सीवरेज से संबंधित समस्याओं व प्रस्तावित विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा मंत्री द्वारा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने मंत्री को अवगत कराया कि सेक्टर-46 में 18 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए 6.87 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया में है। इसके अलावा 12 मीटर चौड़ी सड़कों की रिकार्पेटिंग के लिए 2.49 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को पहले ही स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि सेक्टर-46 में 18 मीटर सड़क के साथ लगती स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की सफाई के लिए 29 लाख रुपये का प्रस्ताव भी प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया में है। सेक्टर-46 की मार्केट के समग्र विकास को लेकर लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत की डीपीआर तैयार की जा रही है। इस डीपीआर में मार्केट की सडक़ों का सुदृढ़ीकरण, सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था तथा पर्याप्त पार्किंग सुविधा विकसित करने का प्रावधान शामिल है। बैठक में गाड़ौली रोड के संबंध में अधिकारियों ने मंत्री के समक्ष बताया कि पटौदी चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक सड़क का निर्माण नगर निगम गुरुग्राम द्वारा किया जाएगा। उमंग भारद्वाज चौक से द्वारका एक्सप्रेसवे तक सड़क का निर्माण एचएसआईआईडीसी द्वारा किया जाएगा। इस परियोजना में सडक़, ड्रेनेज, सीवरेज और फुटपाथ का निर्माण शामिल है। अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना को एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
नरसिंहपुर क्षेत्र के बारे में बताया गया कि यहां एचएसआईआईडीसी द्वारा एक ड्रेन का निर्माण किया जाएगा, जबकि एनएचएआई द्वारा कल्वर्ट का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही जीएमडीए द्वारा कच्ची ड्रेन को पक्का किया जाएगा और नगर निगम द्वारा खांडसा एमपीएस लाइन तक एक नई सीवर लाइन डाली जाएगी। इन समन्वित प्रयासों से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का प्रभावी समाधान होने की उम्मीद है। बैठक में बेगमपुर खटौला के सीवरेज मुद्दे, टीकली रोड तथा गाड़ौली श्मशान घाट रोड से संबंधित समस्याओं की भी उद्योग मंत्री को जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्र में चार स्थानों पर सब्जी मंडी के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने का निर्णय भी लिया गया।