हरियाणा की बेटी गणतंत्र दिवस पर संभालेंगी अहम जिम्मेदारी, लगातार दूसरी बार हासिल किया ये मुकाम

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Jan, 2026 05:13 PM

haryana s daughter will take up important responsibility on republic day

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में इस बार भी हरियाणा की बेटी देश का गौरव बढ़ाने जा रही हैं।

नारनौल : गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में इस बार भी हरियाणा की बेटी देश का गौरव बढ़ाने जा रही हैं। भारतीय तटरक्षक बल (ICG) की असिस्टेंट कमांडेंट हार्दिक यादव 26 जनवरी को लगातार दूसरी बार परेड में अपने दल की कमान संभालेंगी। महिला नेतृत्व में तटरक्षक बल का नेतृत्व करना उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का विषय है।

हार्दिक यादव मूल रूप से हरियाणा के नारनौल क्षेत्र के गांव बसीरपुर से जुड़ी हैं। वह वायुसेना में मास्टर वारंट ऑफिसर रह चुके हनुमान यादव की पुत्रवधू हैं। साल 2019 में उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में सेवा शुरू की। उनके पति अक्षय यादव मर्चेंट नेवी में चीफ ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।

हार्दिक यादव ने बताया कि इस बार वह कंटिनजेंट कमांडर के रूप में तटरक्षक बल के करीब 150 जवानों का नेतृत्व कर रही हैं। पिछले वर्ष पहली बार यह जिम्मेदारी मिलने पर स्वाभाविक घबराहट थी, लेकिन अब अनुभव के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ा है। उन्होंने बताया कि परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ पिछले तीन महीनों से कड़ी मेहनत और अभ्यास किया जा रहा है।

अपने संघर्षों को साझा करते हुए हार्दिक यादव ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने 6 बार एसएसबी इंटरव्यू दिए। 3 बार चयन के बावजूद 2 बार मेरिट से बाहर रहीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनका कहना है कि यह उपलब्धि देश, तटरक्षक बल और वर्दी पहनकर राष्ट्र सेवा का सपना देखने वाली हर बेटी को समर्पित है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!