Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Jan, 2026 09:34 PM

हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा (HCS) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर सामने आई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने HCS भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।
पंचकूला : हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा (HCS) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम खबर सामने आई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने HCS भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य परीक्षा (मेंस) 27 से 29 जून के बीच कराई जाएगी। इसके बाद सफल उम्मीदवारों के इंटरव्यू अगस्त से सितंबर माह के दौरान प्रस्तावित हैं।
हालांकि आयोग ने अभी भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना जारी नहीं की है, लेकिन परीक्षा तिथियों की घोषणा से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी की दिशा तय करने में राहत मिली है। HPSC का कहना है कि इंटरव्यू की तारीखें बाद में आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ स्पष्ट की जाएंगी।
इस बार HCS परीक्षा पैटर्न में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। नए पैटर्न के अनुसार अब प्रीलिम्स परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी, जिसमें दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्र शामिल होंगे। वहीं मुख्य परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी। मेंस में सामान्य अध्ययन के चार पेपर रखे गए हैं, साथ ही कुछ वर्णनात्मक प्रश्नपत्र भी शामिल किए गए हैं। प्रत्येक प्रश्नपत्र की अवधि तीन घंटे और अंक 100 निर्धारित किए गए हैं।
पहले के पैटर्न में प्रीलिम्स 200 अंकों की होती थी, जिसमें जनरल स्टडीज और सीसैट शामिल थे। मेंस में अंग्रेजी, हिंदी, जनरल स्टडीज और एक वैकल्पिक विषय के पेपर होते थे।
HCS की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। पहले प्रीलिम्स परीक्षा, फिर मेंस और अंत में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। प्रीलिम्स में सफल अभ्यर्थी ही मेंस के लिए पात्र होंगे और मेंस पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।