Edited By Manisha rana, Updated: 19 Jan, 2026 03:53 PM

टोहाना उप मंडल के गांव गाजूवाला में 2 ग्रामीणों द्वारा पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने का मामला सामने है जिसके बाद घायल अवस्था में कर्मचारियों को नागरिक स्थल में लाया गया, जहां दोनों कर्मचारियों की हालत गंभीर को देखते हुए प्राथमिक उपचार किया गया तथा...
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना उप मंडल के गांव गाजूवाला में 2 ग्रामीणों द्वारा पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने का मामला सामने है जिसके बाद घायल अवस्था में कर्मचारियों को नागरिक स्थल में लाया गया, जहां दोनों कर्मचारियों की हालत गंभीर को देखते हुए प्राथमिक उपचार किया गया तथा एक को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार डायल 112 टीम भुना के पास सूचना आई कि गांव गाजूवाला में रामू नामक ग्रामीण द्वारा अपने पिता से मारपीट की जा रही है जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी रामू ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें कर्मचारी सुरेंद्र सिंह के कान पर लाठी लगने से खून बहने लगा और डायल 112 टोहाना टीम को सूचना दी, जो इंचार्ज रमेश चंद्र के नेतृत्व में पहुंची। आरोपी ने रमेश चंद्र के साथ भी मारपीट की। दोनों पुलिस कर्मचारियों को नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां सुरेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया है, जबकि रमेश चंद्र का इलाज जारी है।
वहीं घायल इंचार्ज रमेश चंद्र ने बताया कि डायल 112 भूना की टीम गांव का गाजूवाला में गई थी जहां आरोपी द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया तो वे सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। इस हमले में कई कर्मचारियों को चोट आई है, जिनमें से सुरेंद्र को उपचार के बाद अग्रोहा रेफर कर दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)