CM फ्लाइंग का सख्त एक्शन, रेवाड़ी में 3 लैब सील, नर्सिंग होम को नोटिस

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Jan, 2026 08:42 PM

strict action by cm flying 3 labs sealed in rewari

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ नर्सिंग होम और लैब्स पर औचक छापेमारी की।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के धारूहेड़ा में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ नर्सिंग होम और लैब्स पर औचक छापेमारी की। जांच के दौरान भारी अनियमितताएं सामने आने पर टीम ने 3 लैब्स को मौके पर ही सील कर दिया, जबकि एक निजी नर्सिंग होम को गंभीर खामियों के चलते नोटिस जारी किया गया। 

सीएम फ्लाइंग की जांच में खुलासा हुआ कि कस्बे में संचालित कई लैब्स क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के नियमों की खुलेआम अनदेखी कर रही थीं। सील की गई लैब्स के पास न तो आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध थे और न ही निर्धारित मानक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा था। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अन्य लैब संचालकों में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला और कई संचालक अपनी दुकानें बंद कर चले गए। 

टीम ने एक निजी नर्सिंग होम का भी निरीक्षण किया, जहां सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों की गंभीर अनदेखी पाई गई। अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी, जो आमजन के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है। 

PunjabKesari

तीनों संस्थानों मांगा स्पष्टीकरण

इसके अलावा नर्सिंग होम के पास अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र भी उपलब्ध नहीं मिला। दस्तावेजों में कमी और अन्य प्रशासनिक अनियमितताएं पाए जाने पर टीम ने संबंधित नर्सिंग होम को तुरंत नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। धारूहेड़ा के मैन बाजार स्थित यादव लैबोरेट्री तथा बख्शी मार्केट में स्थित मॉडर्न पैथोलॉजी लैबोरेट्री और मॉडर्न हाईटेक लैबोरेट्री को सील किया गया है। तीनों संस्थानों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

खिलवाड़ करने वाले संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा

सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नियमों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा। रेवाड़ी शहर और जिले के अन्य क्षेत्रों में संचालित संदिग्ध लैब्स और नर्सिंग होम भी अब सीएम फ्लाइंग के रडार पर हैं। आने वाले दिनों में जिले के अन्य इलाकों में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!