तंत्र मंत्र के चक्कर में महिला बनी चोर, रिश्तेदारों के घर से चाेरी किए 42 लाख

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 20 Jan, 2026 09:29 PM

woman thief 42 lakh from relative house under influence of black magic

सेक्टर 53 स्थित पार्शवनाथ एक्जॉटिका सोसाइटी में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों पर से विश्वास डगमगा दिया है। एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए पाई-पाई जोड़कर 42.50 लाख रुपये इकट्ठा किए थे, जिसे उनकी अपनी ही रिश्तेदार की बेटी ने एक...

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर 53 स्थित पार्शवनाथ एक्जॉटिका सोसाइटी में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों पर से विश्वास डगमगा दिया है। एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए पाई-पाई जोड़कर 42.50 लाख रुपये इकट्ठा किए थे, जिसे उनकी अपनी ही रिश्तेदार की बेटी ने एक तांत्रिक के बहकावे में आकर पार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भांजी और तांत्रिक के खिलाफ सेक्टर-56 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता गौरी शंकर ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी देविका की शादी 20 फरवरी 2026 को तय हुई है। शादी के खर्च के लिए उन्होंने जुलाई 2025 में करीब 42 लाख 50 हजार रुपये नकद जुटा कर घर की अलमारी में दो गत्ते के डिब्बों में छिपाकर रखे थे। अगस्त 2025 में गौरी शंकर अपनी पत्नी के साथ बेटे से मिलने लंदन गए थे। पीछे से बेटियों की देखभाल के लिए उन्होंने अपनी साली गीता और उनकी बेटी शुभी सैनी निवासी सेक्टर 56 को घर पर बुलाया था। 7 सितंबर को वापस आने के बाद जब दिसंबर में उन्होंने शादी की खरीदारी के लिए अलमारी खोलने की कोशिश की, तो चाबी गायब मिली। अलमारी का ताला खुलवाने पर पता चला कि पैसों से भरे दोनों बॉक्स गायब हैं।

 

पीड़ित ने सभी से घर में चोरी से इनकार किया। जब पीड़ित ने अपने घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि स्टोरेज गायब है। हार मानकर उन्होंने हार्ड डिस्क को प्राइवेट लैब में रिकवर करवाया। फुटेज में चौंकाने वाला सच सामने आया 28 अगस्त 2025 को जब घर पर कोई नहीं था, तब साली की बेटी हाथ में पैसों वाला बॉक्स और एक बड़ा बैग लेकर बाहर निकलती दिखाई दी। 

 

सीसीटीवी के सबूत दिखाने के बाद साली की बेटी ने चोरी करने की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि उसने यह चोरी एक महिला तांत्रिक के कहने पर की थी। उसने किश्तों में सारे पैसे अलमारी से निकाले और तांत्रिक शबाना को सौंप दिए। माना कि उसने तांत्रिक के साथ मिलकर इस पूरी वारदात की योजना बनाई थी। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की रकम को बरामद किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!