पिता-भाई ही निकले हत्या के मास्टरमाइंड: गांव के 2 युवकों को दी 1.20 लाख की सुपारी, खेतों में मिला था शव

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Jan, 2026 05:59 PM

fatehabad massacre father and brother turned out to be masterminds of murder

फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव महमदकी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है।

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव महमदकी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। जमीन में हिस्सा मांगने से नाराज पिता और बड़े बेटे ने मिलकर अपने ही छोटे बेटे की हत्या की साजिश रची और गांव के दो युवकों को सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया।

पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या को अंजाम देने वाले दोनों सुपारी किलर पंजाब से पकड़े गए हैं, जिन्हें जल्द फतेहाबाद लाया जाएगा। मृतक की पहचान जगविंद्र सिंह के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार, गांव महमदी निवासी जगविंद्र सिंह 18 जनवरी को खेत में पानी लगाने गया था। इसी दौरान खेत में बने कमरे के पास उस पर कस्सी से हमला कर उसकी गर्दन काट दी गई। बाद में उसकी लाश खेत में ही मिली। इस निर्मम हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। खास बात यह है कि जगविंद्र का कुछ दिन पहले ही रिश्ता तय हुआ था और करीब 5 महीने बाद उसकी शादी होनी थी।

हिस्से की जमीन लेकर अलग रहना चाहता था मृतक

PunjabKesari

ASP दिव्यांशी सिंगला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि मृतक जगविंद्र अपने हिस्से की जमीन लेकर अलग रहना चाहता था। इसी बात को लेकर पिता अवतार सिंह और बड़ा भाई तरनप्रीत सिंह उससे नाराज थे। उन्होंने जमीन विवाद के चलते उसकी हत्या की योजना बनाई और गांव के ही 2 लोगों को 1 लाख 20 हजार रुपये की सुपारी दी।

कॉल डिटेल और लेनदेन से खुला राज

पुलिस ने शुरुआत में मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर साजिश की परतें खुलती गईं। मोबाइल कॉल डिटेल, लेनदेन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पिता और बड़े भाई की भूमिका उजागर की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ASP ने कहा कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!