Edited By Manisha rana, Updated: 19 Jan, 2026 03:06 PM

करनाल जिले में नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर आई है। अब वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाने के लिए नेशनल हाईवे पर स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
करनाल : करनाल जिले में नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर आई है। अब वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाने के लिए नेशनल हाईवे पर स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। टोल कलेक्शन सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिसके तहत चलती गाड़ियों से ही टोल टैक्स ऑटोमैटिक तरीके से कुछ ही सेकेंड्स में कट जाएगा।
ताइवानी कंपनी की ओर से लगाए गए इस नए हाईटेक सिस्टम की सबसे खात बात ये है कि टोल लेन से 50 मीटर दूर स्पीड को मापने के लिए भी सेंसर वाले कैमरे लगाए जाएंगे। यदि कोई वाहन चालक तेज गति से टोल प्लाजा से निकलने की कोशिश करेगा, उसे ये स्पीड कैच करने वाले कैमरे पकड़ लेंगे। इस पर उसका टोल तो कटेगा ही, वहीं वाहन की पूरी जानकारी पुलिस तक भी पहुंच जाएगी। अगर किसी के फास्टैग में अमाउंट नहीं है तो उसको चालान भुगतना पड़ेगा। वहीं टोल मैनेजर मुकेश शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम का उद्घाटन 26 जनवरी को होगा। नेशनल हाईवे के 13 टोल प्लाजा पर यह सिस्टम लगाया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)