Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Jan, 2026 08:26 PM

यमुनानगर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदूषण नियंत्रण विभाग में तैनात एक महिला क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदूषण नियंत्रण विभाग में तैनात एक महिला क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क पर अस्पताल निर्माण से जुड़ी NOC जारी करने के बदले 30 हजार रुपये की मांग करने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार करनाल जिले के गांव घरौंदा निवासी रिंकू यमुनानगर के रेलवे रोड स्थित प्रभु अस्पताल का निर्माण करवा रहा है। अस्पताल के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग से NOC लेना अनिवार्य था। रिंकू ने इसके लिए विभाग में आवेदन किया, लेकिन आरोप है कि फाइल आगे बढ़ाने और NOC जारी करने के बदले क्लर्क दिव्या ने उससे 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
रिश्वत की मांग से परेशान होकर रिंकू ने एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क किया और पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसीबी ने जाल बिछाने की योजना बनाई। प्लान के तहत मंगलवार शाम को शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि के साथ क्लर्क के पास भेजा गया।
जैसे ही महिला क्लर्क ने पैसे अपने हाथ में लिए, पहले से तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगेहाथ दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई।
ACB ने आरोपी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पंचकूला स्थित विजिलेंस कार्यालय ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस रिश्वतखोरी के मामले में विभाग के अन्य कर्मचारी या अधिकारी भी शामिल थे या नहीं। मामले की जांच अभी जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)