Edited By Manisha rana, Updated: 21 Jan, 2026 10:54 AM

हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने मुताबिक लगातार 3 पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से कहीं कोहरा तो कहीं बादल और आगे चलकर बूंदाबांदी व बारिश की संभावना जताई गई है।
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने मुताबिक लगातार 3 पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से कहीं कोहरा तो कहीं बादल और आगे चलकर बूंदाबांदी व बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 22 से 24 जनवरी के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 25 जनवरी से ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
आज जीटी रोड बेल्ट के हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे सुबह के समय दृश्यता काफी कम रहेगी। तापमान की बात करें तो रात का तापमान सामान्य के आस-पास, जबकि दिन का तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया। बीते दिन राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस सोनीपत में रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस भिवानी में दर्ज हुआ।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)