Edited By Isha, Updated: 28 Jan, 2026 12:05 PM

पंजाब नैशनल बैंक में बैंक के ही सीनियर ब्रांच मैनेजर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लगभग 2.69 करोड़ रुपए का गबन कर लिया। गदपुरी थाना प्रभारी अश्विनी ने बताया कि आरोपी
पलवल: पंजाब नैशनल बैंक में बैंक के ही सीनियर ब्रांच मैनेजर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लगभग 2.69 करोड़ रुपए का गबन कर लिया। गदपुरी थाना प्रभारी अश्विनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
पी.एन.बी. शाखा प्रबंधक धतीर डीगराम दहिया ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सीनियर ब्रांच मैनेजर अभिषेक गर्ग ने वर्ष 2018 से 2021 के बीच धतीर (पलवल), सैक्टर-17 फरीदाबाद और मानव रचना फरीदाबाद शाखाओं में बतौर प्रबंधक के पद पर रहते हुए इस घोटाले को अंजाम दिया है। आरोपी ने कुल 15 फर्जी कस्टमर आई.डी. बनाईं और उनके नाम पर दर्जनों बोगस खाते खोले। इसके लिए आरोपी ने फर्जी आधार कार्डों का उपयोग किया। जांच की गई तो लोन में दर्शाए गए पतों पर कोई मिला ही नहीं।
आरोपी ने जसवीर सिंह, मनोज त्यागी, अनीता सिंह, संगीता, नरेश कुमार सहित अन्य व्यक्तियों के साथ-साथ 'आरब ट्रेडर्स' और 'त्यागी ट्रेडर्स' जैसी फर्जी फर्मों के नाम पर लोन पास किए। इसके बाद लोन की यह भारी-भरकम राशि आरोपी ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर की और बाद में खुद ही निकाल ली। इस घोटाले का खुलासा मार्च 2023 में बैंक की एक आंतरिक जांच के दौरान हुआ। बैंक द्वारा करवाई गई विस्तृत जांच में अभिषेक गर्ग को दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट 2 सितम्बर, 2025 को पेश की गई जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने अगस्त, 2025 में उसे पद से बर्खास्त कर उसकी सेवाएं समाप्त कर दी थीं।