Edited By Manisha rana, Updated: 28 Jan, 2026 12:03 PM

मंगलवार सुबह पंजाब क्षेत्र के जिला मानसा के पास गांव ख्याला कलां में हुए सड़क हादसे में रतिया के दम्पति उपकार सिंह (67) और उनकी पत्नी सुपिंद्र कौर (62) सहित 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
रतिया : मंगलवार सुबह पंजाब क्षेत्र के जिला मानसा के पास गांव ख्याला कलां में हुए सड़क हादसे में रतिया के दम्पति उपकार सिंह (67) और उनकी पत्नी सुपिंद्र कौर (62) सहित 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा 2 स्विफ्ट कारों की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। मानसा अस्पताल के एस.एम.ओ. गुरमीत गुरमेल सिंह ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाला तीसरा व्यक्ति ख्याला गांव निवासी बलकार सिंह (23) हैं जबकि धलेवा निवासी अमनप्रीत सिंह (23) इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे बाहरी अस्पताल रैफर किया गया है। परिजनों के अनुसार रतिया निवासी उपकार सिंह अपनी पत्नी के साथ पिछले 4 दिनों से अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए पंजाब क्षेत्र के कस्बा भिखी में गया हुआ था और इसके बाद मानसा में रिश्तेदार के घर चला गया था।
उपकार सिंह के बचपन के दोस्त एवं दुकान के पार्टनर सतीश कुमार बैटरी वाले ने बताया कि आज सुबह ही मानसा से रिश्तेदारों के घर से अपनी कार द्वारा रतिया के लिए रवाना हुआ था लेकिन कुछ ही दूरी पर सामने से आ रही एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में अन्य कार से भयानक टक्कर हो गई और मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में मारे गए दम्पति का बेटा और बेटी विदेश में रहते हैं। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)