Edited By Manisha rana, Updated: 22 Jan, 2026 04:25 PM

फतेहाबाद जिले की भट्टू पंचायत समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूणा की कुर्सी चली गई है। चेयरपर्सन के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर एडीसी अनुराग ढालिया की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय में मीटिंग हुई।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले की भट्टू पंचायत समिति की चेयरपर्सन ज्योति लूणा की कुर्सी चली गई है। चेयरपर्सन के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर एडीसी अनुराग ढालिया की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय में मीटिंग हुई। मीटिंग में कुल 21 में से 18 सदस्य पहुंचे। इस दौरान वोटिंग करवाई गई। इन सभी ने ज्योति लूणा के खिलाफ वोट दिया।
ज्योति लूणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग को लेकर 13 जनवरी को पंचायत समिति भट्टू के कुल 21 सदस्यों में से 17 सदस्यों ने एकजुट होकर एडीसी अनुराग ढालिया से मुलाकात की थी। इन सदस्यों ने चेयरपर्सन ज्योति लूणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर जल्द बैठक बुलाने की मांग रखी थी।
वहीं चेयरपर्सन ज्योति लूणा को कुर्सी से हटाने के लिए पूर्व विधायक दुड़ाराम के खेमे में पूरी तैयारियां कर ली है। चेयरपर्सन का पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है, इसलिए ज्योति को हटाकर दुड़ाराम उनके स्थान पर अनुसूचित जाति की महिला सदस्य अनु सरबटा को इस पद पर बिठाना चाह रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव देने वालों में वाइस चेयरमैन बंसी लाल, सदस्य अनु सरबटा, कविता, विनोद गुज्जर, प्रवीन गोदारा, प्रवीन तरड़, राजेश धतरवाल, राजेश शर्मा, नरेश राड़, गोविंद भादू, सुनीता दैय्यड़, बिस्पति देवी, सुरेश कला, उर्मिला सिंवर, सतीश कुमार, विजेंद्र सिंह व मनीता रानी शामिल रहे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)