Edited By Imran, Updated: 24 Jan, 2026 03:46 PM

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में खेल प्रतिभाओं को निखारने और खेल अवसंरचना को मजबूत करने की दिशा में शिक्षा विभाग ने एक अहम डिजिटल पहल की है। विभाग ने ‘स्पोर्ट्स डाटा पोर्टल’ लॉन्च किया है
डेस्क: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में खेल प्रतिभाओं को निखारने और खेल अवसंरचना को मजबूत करने की दिशा में शिक्षा विभाग ने एक अहम डिजिटल पहल की है। विभाग ने ‘स्पोर्ट्स डाटा पोर्टल’ लॉन्च किया है, जिसके तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के मुखियाओं को अपने-अपने स्कूलों में उपलब्ध खेल सुविधाओं का पूरा विवरण ऑनलाइन अपडेट करना अनिवार्य होगा।
इस पोर्टल का उद्देश्य स्कूलों में खेल मैदानों, खेल उपकरणों और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों (DPE/PTI) की वास्तविक स्थिति का आकलन करना है, ताकि भविष्य की योजनाएं जमीनी जरूरतों के अनुसार बनाई जा सकें और छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को समय रहते पहचान मिल सके।
स्पोर्ट्स डाटा पोर्टल के जरिए स्कूलों में मौजूद खेल मैदान, इंडोर हॉल, जिम जैसी सुविधाओं की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों के लिए उपलब्ध किट और उपकरणों का भी पूरा विवरण पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जिन स्कूलों में खेल सुविधाओं की कमी सामने आएगी, वहां नई सुविधाएं विकसित करने की योजना बनाई जाएगी।
शिक्षा विभाग का मानना है कि यह डिजिटल डाटा खेलों से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद करेगा और संसाधनों के बेहतर वितरण को संभव बनाएगा। साथ ही, समय पर डाटा अपडेट न करने वाले स्कूलों की जवाबदेही भी तय की जाएगी। पोर्टल से जुड़ी किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए शिक्षा विभाग ने हेल्पडेस्क की व्यवस्था की है। स्कूल educonditionaryhrycca1@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं या कार्यदिवसों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हेल्पडेस्क नंबर 0172-5049801 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिकारियों ने स्कूलों को संपर्क के समय अपना स्कूल कोड साथ रखने की सलाह दी है।
इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए हर जिले में स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर खोलने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। जिला स्तर पर पीएमश्री (PM SHRI) और मॉडल संस्कृति स्कूलों का चयन कर उन्हें आधुनिक खेल सुविधाओं से लैस किया जाएगा।