Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Aug, 2025 05:03 PM

झज्जर पुलिस ने नशा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 97 किलोग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) सहित अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है।
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर पुलिस ने नशा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 97 किलोग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) सहित अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने वीरवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए इंस्पेक्टर विवेक मलिक के नेतृत्व में मिली गुप्त सूचना पर टीम ने त्वरित कार्रवाई की। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी में भरा नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह माल उड़ीसा से लाया गया था और झज्जर व आसपास के जिलों में सप्लाई होना था। गिरोह पहले भी 3 बार उड़ीसा से तस्करी कर चुका है।
आरोपियों का है आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ भीमा पुत्र पवन, निवासी दूबलधन, झज्जर– 6 आपराधिक मामले दर्ज (हत्या, अवैध हथियार, लूटपाट आदि), सतपाल उर्फ काला पुत्र राज कुमार, निवासी बलम, रोहतक (अवैध हथियार से जुड़े 3 केस), साहिल उर्फ मुस्सा पुत्र संजय, निवासी जौहरी नगर, बहादुरगढ़, झज्जर (चोरी, डकैती व अवैध हथियार के आधा दर्जन से अधिक केस), मोहित उर्फ पाशा पुत्र ओमप्रकाश, निवासी दूबलधन, झज्जर (2 केस दर्ज), विकास उर्फ विक्की पुत्र प्रकाश, निवासी दूबलधन, झज्जर के रूप में हुई है।
2 आरोपियों का मिला पुलिस रिमांड
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों को 10 अगस्त को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर सतपाल और साहिल को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर और अन्य 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस केस में पुलिस ने उड़ीसा के जिला कोरापुट के गांव बोरिया गुड्डा निवासी भास्कर को भी गिरफ्तार किया है, जो इस गिरोह को नशीला पदार्थ सप्लाई करता था। आरोपी भास्कर पर उड़ीसा में हत्या और लूट के 3 मामले दर्ज हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)