Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 16 Aug, 2025 08:46 PM

: सेक्टर-5 थाना एरिया के शीतला माता रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गोल्ड लोन देने वाली कंपनी में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। यहां हथियारबंद बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-5 थाना एरिया के शीतला माता रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गोल्ड लोन देने वाली कंपनी में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। यहां हथियारबंद बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। जब कर्मचारियों ने डकैती का विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हेंं बंदूक का बट मारकर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, शीतला माता रोड पर मन्नपुरम गोल्ड लोन नाम से एक फाइनेंस कंपनी है। यहां शाम को कंपनी के कुछ कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस की मानें तो दो गाड़ियों में सवार होकर चार लोग आए थे। जिन्होंने कंपनी में प्रवेश करने के लिए आईडी कार्ड भी दिखाया। कंपनी के अंदर प्रवेश करते ही इन बदमाशों ने सभी कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर ले लिया और बंधक बना दिया। जब कर्मचारियों ने विरोध करने का प्रयास किया तो उन्होंने उनके सिर पर बंदूक का बट मार दिया और घायल कर दिया। शुरूआती तौर पर असिस्टेंट मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड सहित एक अन्य कर्मचारी के घायल होने की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने साफ कर दिया कि मामले में केवल एक ही कर्मचारी घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, पुलिस की मानें तो सूचना मिलते ही पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, कंपनी की तरफ से जांच की जा रही है कि बदमाश कितना गोल्ड व नकद ले गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो गाड़ियों में बदमाश आए थे जिनकी संख्या चार बताई जा रही है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि गाड़ी को लेकर पहले से ही कम से कम दो आरोपी पहले ही तैयार होंगे जोकि इन चार के अलावा भी इस वारदात में संलिप्त हैं।
फिलहाल पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया गया है। आसपास लगे कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।