Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Aug, 2025 09:26 PM

रील बनाने और टशन दिखाने के लिए युवकों ने कारों का काफिला लाकर अपर द्वारका एक्सप्रेसवे जाम कर दिया। इस घटना का 2 मिनट 23 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): रील बनाने और टशन दिखाने के लिए युवकों ने कारों का काफिला लाकर अपर द्वारका एक्सप्रेसवे जाम कर दिया। इस घटना का 2 मिनट 23 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले में अभी तक पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है शिकायत मिलने व वीडियो की जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई होगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
यह घटना, अपर द्वारका एक्सप्रेसवे पर घटना बीते रविवार शाम सेक्टर-108 स्थित शोभा सिटी के पास हुई। करीब 15 कारों में सवार युवकों ने 10 मिनट तक सडक़ों को बंद किए रखा। इस दौरान युवकों द्वारा सडक़ के बीच में गाडिय़ों को खड़े करने और सायरन बजाकर रील बनाने के कारण अन्य वाहन चालकों को परेशानी हुई। अपर द्वारका एक्सप्रेसवे पर सभी गाडिय़ों में सबसे आगे काले रंग की एक लग्जरी गाड़ी खड़ी थी, जबकि दाएं-बाएं और पीछे कई गाडिय़ों को खड़ी करके वीडियो बनाया जा रहा है। इन गाडिय़ों व कारों में कुछ युवक खिड़कियों पर बैठे हैं, तो कुछ सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े हैं। तीन युवक मोबाइल से आगे-पीछे होकर और दौड़-दौडक़र गाडिय़ों व उनकी खिड़कियों में बैठे युवकों की वीडियो बना रहे हैं। वीडियो बनाने के दौरान कुछ कारें बैक होकर पीछे के रोड पर निकल जाती हैं, जबकि कुछ कारें आगे चलती गई।
पुलिस प्रवक्ता का कहना:
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि अपर द्वारका एक्सप्रेसवे की सडक़ पर गाडिय़ों व कारों को रोककर रील बनाने के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। सडक़ को बाधित करके वीडियो बनाने वाले युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुके हैं कई मामले:
दरअसल, साइबर सिटी की सडक़ों पर रील बनाने के चक्कर में स्टंटबाजी करने के मामले पहले भी सामने आए हैं। जिसमें युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंटबाजी करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुके हैं। पुलिस के संज्ञान में आने पर उन पर मामले भी दर्ज हुए हैंं। लेकिन, इसके बावजूद साइबर सिटी में युवा रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। वहीं युवा धड़ल्ले से ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए हादसों को भी आमंत्रण दे रहे हैं।