जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने किया सेंटर फॉर सोशल इनोवेशन एण्ड इम्पैक्ट का अनावरण

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 21 Jul, 2025 08:56 PM

jaipuria institute of management unveils centre for social

भारत के प्रमुख मैनेजमेन्ट शिक्षा संस्थानों में से एक जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, नोएडा ने सेंटर फॉर सोशन इनोवेशन एण्ड इम्पैक्ट के लॉन्च की घोषणा की है।

गुड़गांव ब्यूरो :  भारत के प्रमुख मैनेजमेन्ट शिक्षा संस्थानों में से एक जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, नोएडा ने सेंटर फॉर सोशन इनोवेशन एण्ड इम्पैक्ट के लॉन्च की घोषणा की है।  मैनेजमेन्ट की शिक्षा हमारे संचालन का बढ़ा हिस्सा बनाती हे, लेकिन हमें संस्थान की सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए कुछ नया करना है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास एक बेहतरीन अडवाइज़री कमेटी है। मुझे विश्वास है कि यह नया सेंटर तेज़ी से विकसित होगा, बहुत से लोग इसके साथ जुड़ेंगे।’ प्रोफेसर सुभाज्योति रे, डायरेक्टर, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट नोएडा ने कहा। 

 

सेंटर का आधिकारिक लॉन्च मुख्य अतिथि डॉ अनिल के. गुप्ता, प्रोफेसर, आईआईटी रूड़की;  चन्द्र मिश्रा, संस्थापक- सीईओ, बेगर्स कॉर्पोरेशन; सुशील खोसला, हैड- ऑपरेशन्स मैनेजमेन्ट, सीएसआर, टीसीएस; अनूप राऊ, मैनेजिंग डायरेक्टर, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी; डॉ प्रवाकर साहु, प्रोग्राम डायरेक्टर, नीति आयोग, प्रोफेसर सुभाज्योति रे, डायरेक्टर, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट नोएडा, और डॉ अमरनाथ त्रिपाठी, चेयरपर्सन, सीएसआईआई की मौजूदगी में हुआ। मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं अडवाइज़री कमेटी और जयपुरिया इंस्टीट्यूट के साथ जुड़ा हूं। संस्थान के चारों कैंपस के पास टैग ऑफ एक्सीलेन्स है। यह इस कैंपस की अनूठी पहल है क्योंकि देश में कोई भी ऐसा दूसरा सेंटर नहीं है जो सोशल इनोवेशन एवं इम्पैक्ट पर ध्यान केन्द्रित करता हो। मुझे विश्वास है कि यह सेंटर सफलतापूर्वक विकसित होगा और देश का प्रतिष्ठित केन्द्र बन जाएगा।’’ डॉ अनिल के. गुप्ता, प्रोफेसर, आईआईटी रूड़की ने कहा। 

 

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अनूप राऊ, मैनेजिंग डायरेक्टर, चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर, फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत के शिक्षा संस्थान केवल एकेडमिक पहलु पर ध्यान देते हैं, वे वास्तविक प्रभाव उत्पन्न नहीं कर पाते। लेकिन आज, हमने इस सेंटर के साथ इनोवेशन के ज़रिए समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया गया है। इसके लिए मैं संस्थान को बधाई देना चाहूंगा। मुझे विश्वास है कि यह प्रयास बहुत अधिक सफलता हासिल करेगा।’’यह सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स आधुनिक अनुसंधान, इनोवेशन एवं आपसी सहयोग के ज़रिए सबसे मुश्किल सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणी चुनौतियों को हल करने में योगदान देगा। यह 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के दृष्टिकोण को बढ़ावा देगा, इसका उद्देश्य अनुसंधान, क्षमता निर्माण एवं सामुदायिक सशक्तीकरण के द्वारा समावेशी विकास को प्रोत्साहित करना है।

 

इसके अलावा यह सेंटर सामाजिक-प्रभाव आधारित थिंक-टैंक के रूप में काम करेगा, साझेदारियों को बढ़ावा देगा और स्थायी समाधानों के ज़रिए मानव कल्याण को प्रोत्साहित करेगा।  इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य  प्रशिक्षण, ज्ञान के प्रसार एवं संयुक्त पहलों के द्वारा लोगों एवं संस्थानों की क्षमता बढ़ाना है। यह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों पर ज़ोर देते हुए सामाजिक बदलाव के लिए प्रभाव एवं इनोवेशन को सशक्त बनाने में योगदान देगा।  सीएसआईआई का अनावरण संस्थान को बिज़नेस शिक्षा में अग्रणी बनाने और आज के दौर की चुनौतियों के लिए व्यवहारिक समाधान पेश करने की संस्थान की यात्रा में एक उल्लेखनीय कदम है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!