Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 16 Jul, 2025 07:06 PM

मानेसर आईएमटी के सेक्टर-2 स्थित एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में बने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना के आधार पर मानेसर पुलिस ने दो स्पा सेंटर पर रेड कर तीन आरोपियों को काबू किया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): मानेसर आईएमटी के सेक्टर-2 स्थित एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में बने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना के आधार पर मानेसर पुलिस ने दो स्पा सेंटर पर रेड कर तीन आरोपियों को काबू किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मानेसर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंद्र को सूचना मिली थी कि आम्रपाली बिल्डिंग सेक्टर-2 आईएमटी मानेसर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है। इस सूचना पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम आम्रपाली बिल्डिंग में पहुंची जहां चल रहे OSCAR व GOLDEN GRAVITY SPA में बोगस ग्राहक भेजकर रेट फिक्स करके देह व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की गई। पुलिस के फर्जी/बोगस ग्राहकों को उपरोक्त दोनों SPA सेंटर्स में SPA सेंटर्स के मैनेजर/संचालकों द्वारा रुपए लेकर देह व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवाई गई।
लड़कियों के आते ही बोगस ग्राहक ने पुलिस टीम को इशारा कर दिया जिसके बाद टीम ने रेड कर दोनों स्पा सेंटर से तीन लोगों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान OSCAR SPA सेंटर के मैनेजर/संचालक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले महेन्द्र कुमार तथा GOLDEN GRAVITY SPA सेंटर की मालिक/संचालक चकरपुर निवासी आशिया खातून तथा GOLDEN GRAVITY SPA सेंटर पर आपत्तिजनक हालत में मिले उत्तर प्रदेश के रहने वाले सुरजीत के रूप में हुई।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार की मानें तो, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने रुपए लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की है। जिस पर मानेसर थाना पुलिस ने अनैतिक दुर्व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।