Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 Aug, 2025 09:01 PM

सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली पार्क में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर 29 थाने में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली पार्क में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर 29 थाने में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी गई शिकायत में बिहार के मोतीहारी की रहने वाली युवती ले बताया कि वह परिवार के साथ गुरुग्राम में रहती है। दस जुलाई को जब वह सेक्टर-29 के लेजर वैली पार्क में थीं, तभी उसके साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर आरोपी ने धमकी भी दी।
पीड़िता ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर सेक्टर 29 थाना पुलिस नेभारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है और आरोपी की पहचान हो गई है,जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।