Edited By Isha, Updated: 19 Aug, 2025 04:51 PM

रविवार सुबह से ही पूरे शहर में अच्छी बारिश ने छुट्टी को खुशगवार बना दिया। लेकिन अब ये बारिश मुसीबत बनती जा रही है।
चंडीगढ़ (धरणी): रविवार सुबह से ही पूरे शहर में अच्छी बारिश ने छुट्टी को खुशगवार बना दिया। लेकिन अब ये बारिश मुसीबत बनती जा रही है। हरियाणा सचिवालय में भी जलभराव हो गया है। बता दे कि इस बार पहली जून से 17 अगस्त तक शहर में सामान्य से 136 फीसदी ज्यादा यानी 701 मि.मी. बारिश रिकार्ड हुई है।
प्री-मानसून अच्छा बरसने और मानसून की आमद पर 28 जून की शाम से 30 जून के बीच हुई भारी बारिश से जून में 2639 मि.मी. पाती बरसा। जुलाई में मानसून कमजोर होने की वजह से 211 मि.मी. ही बारिश हुई, लेकिन अब अगस्त महीने में अच्छी बारिश हो रही है। आमतौर पर मानसून सीजन में अगस्त के महीने में बारिश कम हो जाती है, लेकिन इस बार पहली अगस्त से लेकर अभी तक 227 मि.मी. पानी बरस चुका है।
अगस्त के महीने में चंडीगढ़ के आसपास हो रही अच्छी बारिश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसी महीने सुखवा के गेट चौथी बार गेट खोलने पड़े। बाकी, अभी अगस्त के 14 दिन बाकी हैं तो तय है कि इस बार अगस्त की बारिश पूरे मानसून सीजन के सभी महीनों में सबसे ज्यादा दर्ज हो सकती है।