Manisha Death Mystery: ग्रामीणों ने कर दिया बड़ा ऐलान, बोले- कातिल पकड़ने तक धरना देंगे, अंतिम संस्कार भी...

Edited By Isha, Updated: 19 Aug, 2025 06:52 PM

manisha death mystery villagers declared a permanent front

भिवानी की लेडी टीचर मनीषा के मौत मामले में ग्रामीणों ने मंगलवार को पक्के मोर्चे का ऐलान कर दिया।

भिवानी (अशोक): भिवानी की लेडी टीचर मनीषा के मौत मामले में ग्रामीणों ने मंगलवार को पक्के मोर्चे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि कातिल पकड़ने तक धरना देंगे, तब तक अंतिम संस्कार भी नहीं करेंगे। इससे पहले सोमवार देर रात प्रशासन से हुई मीटिंग के बाद परिवार के राजी होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद पिता संजय का भी वीडियो सामने आया कि प्रशासन ने धरना कमेटी के जरिए मुझ पर दबाव बनाकर अंतिम संस्कार के लिए सहमति ली। मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती।
 

सुबह इसका खुलासा होने पर ग्रामीणों की पंचायत हुई। उन्होंने इंसाफ मिलने तक मनीषा का अंतिम संस्कार न करने के लिए कहा। इसके लिए पिता संजय को भी समझाया कि पूरा गांव उनके साथ है, किसी के दबाव में न आएं।

PunjabKesari
भारी संख्या में ग्रामीणों ने गांव ढाणी लक्ष्मण को जाता रास्ता रोक दिया है। युवाओं के साथ महिलाएं भी गांव के एंट्री पॉइंट पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए। वहीं मनीषा की डेडबॉडी अभी भिवानी के सिविल अस्पताल में ही रखी हुई है। माहौल को देखते हुए सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट बंद कर दिया है। दोनों जिलों में 19 अगस्त यानी आज सुबह 11 बजे से 21 अगस्त की सुबह 11 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।

PunjabKesari
भिवानी में लेडी टीचर मनीषा केस को लेकर गांव ढाणी लक्ष्मण की पंचायत ने बड़ा फैसला लिया है। पंचायत ने ऐलान किया कि कल से पक्का मोर्चा चलेगा और मनीषा के हत्यारों को पकड़ने तक धरना जारी रहेगा। शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा। साथ ही तय किया गया कि गांव की कमेटी बातचीत के लिए प्रशासन के पास नहीं जाएगी, बल्कि प्रशासन को ही गांव आकर बात करनी होगी। 21सदस्यो की कमेटी बनाई गई है। फिलहाल इस मामले में मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं होगा, आज से पक्का मोर्चा खोला जाएगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!