Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Aug, 2025 06:16 PM

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गोहाना सदर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल बलराम को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। व्यापारी से काम के बदले रिश्वत मांगने की शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछाकर कार्रवाई की।
गोहाना (सुनिल जिंदल) : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गोहाना सदर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल बलराम को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। व्यापारी से काम के बदले रिश्वत मांगने की शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछाकर कार्रवाई की। जैसे ही बलराम ने राशि ली, उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एसीबी इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस प्रकरण में अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घटना के बाद गोहाना पुलिस महकमे में हड़कंप है। फिलहल टीम मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)