Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 Aug, 2025 09:13 PM

मंगलवार को सोहना थाना क्षेत्र के सेक्टर-50 अधिकार क्षेत्र में पुलिस बल की सहायता से एक अनधिकृत कॉलोनी व साउथ सिटी-2 व मेफील्ड गार्डन की लाइसेंस प्राप्त कॉलोनी में तोडफोड अभियान चलाया गया। जिसमें 3 एकड क्षेत्र में फैली एक अनाधिकृत कालोनी, 12 डीपीसी,...
गुड़गांव, (ब्यूरो): मंगलवार को सोहना थाना क्षेत्र के सेक्टर-50 अधिकार क्षेत्र में पुलिस बल की सहायता से एक अनधिकृत कॉलोनी व साउथ सिटी-2 व मेफील्ड गार्डन की लाइसेंस प्राप्त कॉलोनी में तोडफोड अभियान चलाया गया। जिसमें 3 एकड क्षेत्र में फैली एक अनाधिकृत कालोनी, 12 डीपीसी, 4 बाउंड्रीवाल व कच्ची सडक का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया गया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जिला नगर योजनाकार टीम ने दूसरी कार्रवाई फ्रेस्को अपैरेंट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, साउथ सिटी-2 के पास स्थित वीटा बूथ द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया है। जबकि तीसरी कार्रवाई मेफील्ड गार्डन गुरुग्राम में छत पर किए गए एक अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया। विभाग द्वारा हर दिन की जा रही एक के बाद एक कार्रवाई से शहर में अनाधिकृत निर्माण करने वाले व कच्ची कालोनी काटाने वालों की हाथ पांव फूल रहे है। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही कई अन्य इलाकों में किए गए अनाधिकृत निर्माणा को ध्वस्त किया जाएगा।
शहर में जहां भी अनाधिकृत निर्माणा पाया जाएगा उसके खिलाफ विभाग कडी से कडी कार्रवाई करेगा। इससे पूर्व विभाग ओर से कई बार अनाधिकृत निर्माण नही करने व कच्ची कालोनी में निवेश से पूर्व डीटीपी कार्यालय में संपर्क करने को कहा गया था। देर तक चली इस कार्रवाई के दौरान डीटीपी दस्ता, भारी संख्या में पुलिस बल सहित दूर दराज से आए लोगों की भीड भी देखी गई। डीटीपी इंफोर्समेंट अमित मधोलिया ने बताया किसी भी हाल में अब अवैध निर्माण बदार्स्त नही किया जाएगा। विभाग की टीम शहर के ऐसे इलाकों पर नजर बनाए हुए है।