Edited By Manisha rana, Updated: 30 Aug, 2025 10:40 AM

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेंट्रल जेल-2 में बंद यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में पूर्ण चार्जशीट के मसले पर शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार की अदालत में बहस हुई।
हिसार : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेंट्रल जेल-2 में बंद यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में पूर्ण चार्जशीट के मसले पर शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार की अदालत में बहस हुई। पुलिस ने बहस करते हुए कहा कि आरोपी को पूर्ण चार्जशीट न दी जाए क्योंकि अभी जांच अधूरी है। पूर्ण चार्जशीट की कॉपी दिए जाने पर मुकद्दमे की जांच प्रभावित होगी।
उधर आरोपी के वकील ने कहा कि हमें पूर्ण चार्जशीट मिलनी चाहिए। पुलिस द्वारा बहस के दौरान जांच अधूरी बताने के बाद आरोपी ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कोर्ट में डिफॉल्ट बेल याचिका दायर कर दी। कोर्ट ने इस संबंध में पुलिस को अवगत करवा दिया है। याचिका बारे पुलिस शनिवार को अपना जवाबदावा पेश करेगी। पुलिस ने पिछली तारीख पर एप्लीकेशन दायर कर कहा था कि आरोपी पक्ष को पूर्ण चार्जशीट नदी जाए और मीडिया ब्रीफिंग पर रोक लगाई जाए। कोर्ट डिफॉल्ट बेल याचिका पर शनिवार और पूर्ण चार्जशीट के मसले पर 2 सितम्बर को सुनवाई करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)