रोहतक में डाक कांवड़ियों के लिए Route Advisory जारी, भक्त अपनाएं ये रास्ता, आसान होगी यात्रा

Edited By Manisha rana, Updated: 21 Jul, 2025 11:23 AM

route advisory issued for postal kanwariyas in rohtak

डाक कांवड़ यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रोहतक पुलिस ने डाक कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट एडवाइजरी जारी की है

रोहतक : डाक कांवड़ यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रोहतक पुलिस ने डाक कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रूट एडवाइजरी जारी की है। शहर में डाक कांवड़ियों की नो एंट्री लागू की गई है, ताकि शहर में जाम न लग सके। बता दें कि हरिद्वार और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में डाक कांवड़ यात्री रोहतक सीमा से जाते हैं। डाक कांवड़ के लिए अलग रूट तय किया गया है, जिस पर चलते हुए श्रद्धालु अपने स्थान तक पहुंच सकेंगे। 

डाक कांवड़ियों के लिए बनाया गया रूट

बता दें कि पुलिस प्रशासन की तरफ से डाक कावड़ियों के लिए कलानौर भिवानी व दादरी की तरफ जाने के लिए गोहाना से रूखी गांव पिलोड़ कलां जसिया ब्राह्मणवास मकड़ोली टोल प्लाजा आउटर बाईपास गोहाना गोल चक्कर, टी प्वाईट नजदीक बलराज कुडू फॉर्म हाउस जीद बाईपास चौक हिसार बाईपास चौक आईडीसी चौक, भिवानी रोड होते हुए कलानौर भिवानी व दादरी का रूट बनाया है। महम की तरफ जाने वाले डाक कांवड़ियों के लिए आउटर बाईपास गोहाना गोल चक्कर से होते हुए बलराज कुंडू फॉर्म हाउस, जींद बाईपास से हिसार रोड होते हुए अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे, सांपला डीघल, बेरी व झज्जर की तरफ जाने वाले डाक कांवड़िए गोहाना बाईपास गोल चक्कर से होते हुए सनसिटी रोड, महेंद्रा माडल स्कूल, जाट भवन व दिल्ली बाईपास से होते हुए सांपला की ओर बढ़ेंगे।

PunjabKesari

भारी वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक

कावड़ यात्रा को देखते हुए शहर के अंदर भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाई गई है। भारी वाहन भी शहर के आउटर बाईपास से होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जाएंगे। इस संबंध में पीसीआर/ईआरवी के रुटों में विशेष रूप से बदलाव करते हुए डाक कावड़ यात्रा रूटों पर लगाया गया है। सभी प्रभारी थाना व एसएचओ ट्रैफिक को आदेश दिए कि अपने अधीनस्थ एरिया में गश्त व पेट्रोलिंग करें।

पुलिस ने इन जगहों पर लगाया नाका

जिला पुलिस की तरफ से 8 जगहों पर नाकाबंदी की गई है। इनमें गोल चक्कर गोहाना बाईपास चौक, पूर्व सीएम फॉर्म हाउस रोड आउटर बाईपास, कच्चा चमारिया चौक आउटर बाईपास, जींद बाईपास चौक, 60 फुटा रोड टी प्वाइंट नजदीक जींद बाईपास चौक, लाढोत चौक सनसिटी रोड नजदीक राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, नजदीक रेलवे ओवर ब्रिज सनसिटी रोड नजदीक गेट नम्बर 2, राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामने सनसिटी की तरफ व गांव नया बास पुल से पहले नाकाबंदी कर रुट डायवर्ट किए गए है। वहीं रोहतक के अंदर कावड़ लाने वाले श्रद्धालु गोहाना से रोहतक, रोहतक से बेरी, रोहतक से दादरी, रोहतक से भिवानी, गोहाना से लाखनमाजरा-महम-भिवानी, खरखौदा-सांपला-झज्जर रूटों पर डाक कावड़ यात्री ज्यादा चल रहे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!