Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jul, 2025 04:01 PM

करनाल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महिला ने अपने ही मकान में आग लगा दी।
करनाल : करनाल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महिला ने अपने ही मकान में आग लगा दी। आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। वहीं आसपास रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इसलिए उसने अपने घर में आग लगाई।

डायल 112 से पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा उन्हें सूचना मिली थी कि विकास नगर में एक महिला ने अपने ही घर में आग लगा दी है, जिसके बाद यहां मौके पर पहुंचे है। आकर देखा तो मकान के अंदर कुछ सामान था, उसमें आग लगी हुई थी, बाकी जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)