Edited By Manisha rana, Updated: 21 Jul, 2025 09:29 AM

उत्तराखंड के कमान क्षेत्र में हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कांवड़ियों की कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया।
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : उत्तराखंड के कमान क्षेत्र में हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कांवड़ियों की कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 25 कांवड़िए घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल नितिन, अनूप और मनीष को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। यह सभी कांवड़िए रेवाड़ी के रामगढ़ गांव के निवासी हैं और पहली बार गंगोत्री से कांवड़ ला रहे थे। हादसे के समय गाड़ी में कुल 31 युवक सवार थे। कांवड़ियों के अनुसार ढलान पर ड्राइवर ने तेज रफ्तार में वाहन चलाया और अचानक मोड़ पर ब्रेक न लगने के कारण कैंटर पलट गई।
चालक की पहचान रेवाड़ी के टपूकड़ा गांव निवासी के रूप में हुई है। रामगढ़ निवासी अनूप खेतीबाड़ी करता है, मनीष एक कार मैकेनिक है और नितिन छात्र है। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। हादसे में घायल हुए कांवड़ियों ने बताया कि वे पहले हरिद्वार से डाक कांवड़ लाते रहे हैं, लेकिन इस बार पहली बार गंगोत्री से कांवड़ उठाई थी। श्रवण कुमार नामक कांवड़िए ने बताया कि वे 16 जुलाई को रेवाड़ी से रवाना हुए थे और 19 जुलाई को गंगोत्री से कांवड़ उठाई। अब तक वे लगभग 250 किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे। हादसे के समय वे उत्तरकाशी के आगे कमान क्षेत्र में पहुंचे थे, जहां यह दुर्घटना घटी। उन्हें शिवरात्रि तक रेवाड़ी पहुंचना था और अब भी लगभग 700 किलोमीटर की यात्रा बाकी थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)