Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Jul, 2025 01:13 PM

बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्या शरणार्थियों के खिलाफ हरियाणा सरकार सख्त एक्शन लेने जा रही है। इसी के तहत गुरुग्राम में चार डिटेंशन सेंटर बनाए गए हैं।
डेस्कः बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्या शरणार्थियों के खिलाफ हरियाणा सरकार सख्त एक्शन लेने जा रही है। इसी के तहत गुरुग्राम में चार डिटेंशन सेंटर बनाए गए हैं। इन डिटेंशन सेंटर में 50 से ज्यादा लोगों को रखा गया है। इन सभी लोगों से बरामद किए गए डॉक्यूमेंट्स का पुलिस वेरिफिकेशन करेगी। इसके बाद पुलिस का दावा है सभी को रिहा कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस ने 17 जुलाई को जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में डिटेंशन सेंटरों की स्थापना का अनुरोध किया गया, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के 2 मई के निर्देश का उल्लेख किया गया है। मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 30 दिन का समय दिया है। यदि इनके दस्तावेज सत्यापित नहीं होते हैं, तो ऐसे व्यक्तियों को डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा।
इन इलाकों में बनें सेंटर्स
गुरुग्राम को पुलिस ने 4 जोन पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, और मानेसर में बांटा गया है। हर जोन में एक डिटेंशन सेंटर बनाया गया है। प्रशासन ने नायब तहसीलदारों को इन सेंटरों में प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है। गुरुग्राम में 4 डिटेंशन सेंटर जिनमें बादशाहपुर, सेक्टर 10ए, सेक्टर 40 और मानेसर के सेक्टर-1 के सामुदायिक केंद्र शामिल हैं। वहीं, गुरुग्राम पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह नागरिक गुरुग्राम के स्लम एरिया में रहते हैं। इन सभी के डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जा रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)