तीसरी-चौथी कक्षा की किताबों में शामिल होगा हरियाणा का इतिहास

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 21 Jul, 2025 09:14 PM

history of haryana will be included in third and fourth class books

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एलसीएफ)-2023 के अनुरूप बदलाव के तौर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान-प्रशिक्षण परिषद तीसरी और चौथी कक्षा के लिए नई किताबें लिखेगा।

गुड़गांव, (ब्यूरो): राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एलसीएफ)-2023 के अनुरूप बदलाव के तौर पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान-प्रशिक्षण परिषद तीसरी और चौथी कक्षा के लिए नई किताबें लिखेगा। 2026-27 शैक्षणिक सत्र से कक्षा तीसरी और चौथी के लिए नई किताबें लागू होंगी। नई किताबों में हरियाणा के इतिहास को जोड़ने के अलावा गणित के सिद्धांतों को सरल और समझने में आसान तरीको से समझाया जाएगा। पर्यावरण के बारे में बच्चों को जागरूक करने से लेकर उन्हें अपने आसपास की दुनिया को समझने में मदद मिलेगी।

 

एससीईआरटी के अनुसार तीसरी-चौथी कक्षा की नई किताबें लिखने के लिए 10 से 15 शिक्षकों की एक विशेष टीम बनाई जाएगी। इसमें एबीआरसी, डाइट विशेषज्ञ, पीजीटी, टीजीटी, एससीईआरटी के विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे। एनसीईआरटी द्वारा जारी किताबों में एससीईआरटी हरियाणा प्रदेश के अनुसार बदलाव करेगा। इसके तहत हिंदी और अंग्रेजी भाषा के कौशल को विकसित करने पर ध्यान दिया जाएगा। बच्चों को रचनात्मकता और कलात्मकता को बढ़ावा देने के लिए कला शिक्षा को जोड़ा जाएगा। इन नई किताबों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को 21वीं सदी के लिए तैयार करना है, जिसमें महत्वपूर्ण सोच, समस्या-समाधान और रचनात्मकता जैसे कौशल शामिल होंगे।

 

 

कमेटी को 30 नवम्बर तक दोनों कक्षाओं की नई किताबें लिखी जाएगी। इनमें हरियाणा के इतिहास को शामिल किया जाएगा। इसके बाद यह किताबें प्रकाशित होंगी। जो नए सत्र से स्कूलों में भेजकर छात्रों को पढ़ाया जाएगा। यह छात्रों में गहन समझ पैदा करेगी। इसमें कंटेंट को कम किया जाएगा। और गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। जिससे बच्चे को पढ़ते वक्त बोरियत महसूस न हो। एक ही चीज को नए-नए तरीके से बताने की कोशिश की जाएगी। किताबों से बच्चे खेल-खेल में सीखते नजर आएंगे।

 —वर्जन—

हरियाणा के स्कूलों के लिए तीसरी-चौथी कक्षा की नई किताबें लिखने के खाका तैयार कर लिया गया है। जल्द ही एक कमेटी बनाकर लेखन कार्य शुरू हो जाएगा। एससीईआरटी के द्वारा एनसीईआरटी की किताबों में बदलाव कर हरियाणा का इतिहास किताबों में जोड़ा जाएगा। —सुनील बजाज, संयुक्त निदेशक एससीईआरटी गुरुग्राम।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!