Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 21 Jul, 2025 03:14 PM

नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में सीवरेज संचालन एवं रखरखाव की बेहतर निगरानी और प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निगमायुक्त प्रदीप दहिया द्वारा सीवरेज प्रबंधन सेल (एसएमसी) का गठन किया गया है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में सीवरेज संचालन एवं रखरखाव की बेहतर निगरानी और प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निगमायुक्त प्रदीप दहिया द्वारा सीवरेज प्रबंधन सेल (एसएमसी) का गठन किया गया है। यह सेल नगर निगम की ओर से सीवरेज व्यवस्था में पारदर्शिता, समयबद्ध कार्यान्वयन, और दीर्घकालिक योजना निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
निगमायुक्त द्वारा सोमवार को जारी आदेशों के तहत एसएमसी के नोडल अधिकारी अतिरिक्त निगमायुक्त-1 यश जालुका होंगे तथा सेल में चीफ इंजीनियर विजय ढाका सदस्य सचिव बनाए गए हैं। इनके अतिरिक्त चीफ टाउन प्लानर संजीव मान, सभी कार्यकारी अभियंता तथा तहसीलदार हरिकेश गुप्ता सदस्य को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। सहायक अभियंता मनोज अहलावत अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ नोडल अधिकारी को सहायक के रूप में सहयोग प्रदान करेंगे।
एसएमसी की प्रमुख जिम्मेदारियां
निगमायुक्त द्वारा गठित एसएमसी सीवरेज संचालन और रखरखाव की नियमित और प्रभावी निगरानी करेगी तथा संबंधित बिलों का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के साथ ही सीवरेज संचालन से संबंधित समस्याओं का समाधान कराने में अपनी भूमिका निभाएगी। इसके अतिरिक्त भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजना निर्माण एवं टेंडर प्रक्रिया को निष्पादित करने और नए सीवरेज प्रोजेक्ट्स हेतु उपयुक्त भूमि की पहचान करने की जिम्मेदारी भी एसएमसी को दी गई है।
निगमायुक्त ने नगर निगम गुरुग्राम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे एसएमसी द्वारा किए जा रहे कार्यों में पूर्ण सहयोग एवं समर्थन प्रदान करें ताकि सीवरेज व्यवस्था को बेहतर, टिकाऊ और जनहितकारी बनाया जा सके। यह पहल शहरी बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।