निगमायुक्त ने दिए प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के निर्देश

Edited By Parveen Kumar, Updated: 08 Jul, 2025 05:29 PM

mcg commissioner gave direction to resolve problem

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए निगम अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए निगम अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी आपत्तियों और नई प्रॉपर्टी आईडी के लिए आने वाले आवेदनों का शीघ्र समाधान किया जाए तथा कोई भी फाइल निर्धारित समय सीमा से अधिक लंबित न रखी जाए। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि बिना किसी ठोस और वैध कारण के कोई भी आवेदन या आपत्ति रिवर्ट या रिजेक्ट नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक फाइल का निपटारा न्यायसंगत और समयबद्ध ढंग से हो, जिससे नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निगमायुक्त ने लाल डोरा क्षेत्र में लंबित संपत्ति प्रमाण पत्रों के वितरण कार्य में तेजी लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कर संबंधित जानकारी पोर्टल पर अद्यतन की जाए। प्रॉपर्टी टैक्स संग्रहण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को प्रभावी और तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाए। साथ ही, स्वामित्व योजना के अंतर्गत लंबित डीड को जल्द से जल्द पंजीकृत कराएं और पोर्टल पर अपडेट करें।
 


शहर में बढ़ते अतिक्रमण, अनधिकृत निर्माण तथा अवैध कब्जों को गंभीरता से लेते हुए निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर की सुव्यवस्थित संरचना बनाए रखने के लिए इन अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाना आवश्यक है। बैठक में निगमायुक्त ने यह भी कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स सेल्फ सर्टिफिकेशन प्रक्रिया को भी गति दी जाए। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि नागरिकों को कर भुगतान के संबंध में प्रक्रिया पूरी करने की सुविधा भी मिलेगी। प्रॉपर्टी डाटा को सेल्फ सर्टिफाई करने के लिए ऑनलाईन पोर्टल   https://property.ulbharyana.gov.in पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से रजिस्टर व लॉगिंग करें तथा प्रॉपर्टी आईडी से अपने प्रॉपर्टी डाटा को सर्च करके उसका अवलोकन करें। अगर सभी कॉलम में दी गई जानकारी सही है, तो हां पर क्लिक करके सेल्फ सर्टिफिकेशन के लिए सबमिट करें। उन्होंने कहा कि अगर प्रॉपर्टी डाटा में किसी भी प्रकार की त्रुटि है, तो उसमें सुधार के लिए मांगे गए दस्तावेज जैसे प्रॉपर्टी मालिक का आधार कार्ड व प्रॉपर्टी रजिस्ट्री आदि अपलोड करके आपत्ति दर्ज करवाएं।
 

निगमायुक्त ने कहा कि नागरिकों की सुविधा, पारदर्शिता और प्रशासन की साख के लिए जरूरी है कि हर आवेदन और आपत्ति का निष्पक्ष और समयबद्ध समाधान हो। हमारा लक्ष्य है कि गुरुग्राम नगर निगम एक उत्तरदायी और जनहितकारी संस्था के रूप में उदाहरण प्रस्तुत करे।



बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, विशाल कुमार, डा. जयवीर यादव व सुमित कुमार, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, चीफ टाउन प्लानर संजीव मान, सीएमओ डा. आशीष सिंगला सहित कार्यकारी अभियंता, जेडटीओ तथा नगर परिषद सोहना, पटौदी-जाटौली मंडी और नगर पालिका फरुखनगर के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!