मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर MCG ने गिराए तीन मकान, जानें पूरा मामला

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Aug, 2025 04:08 PM

mcg demolished three house on order haryana human rights commission

हरियाणा मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एक विशेष डेमोलिशन ड्राइव चलाया गया। इस दौरान बादशाहपुर स्थित बड़ा बाजार, कादरपुर रोड के निकट सरकारी डिस्पेंसरी के आसपास खड़े तीन खतरनाक भवनों को सफलतापूर्वक...

गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एक विशेष डेमोलिशन ड्राइव चलाया गया। इस दौरान बादशाहपुर स्थित बड़ा बाजार, कादरपुर रोड के निकट सरकारी डिस्पेंसरी के आसपास खड़े तीन खतरनाक भवनों को सफलतापूर्वक गिरा दिया गया। ये भवन लंबे समय से जर्जर अवस्था में खड़े थे और उनकी स्थिति स्थानीय निवासियों व राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बनी हुई थी। किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने के लिए निगम ने यह कार्रवाई की।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


अभियान का संचालन सहायक अभियंता आर.के. मोंगिया की देखरेख में किया गया। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता वरुण और प्रदीप शर्मा भी मौजूद रहे। टीम ने पूरी सावधानी बरतते हुए ध्वस्तीकरण कार्य किया, ताकि आसपास की आबादी और क्षेत्र में रहने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।



सहायक अभियंता आरके मोंगिया ने बताया कि पूरी कार्रवाई सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए की गई और सुनिश्चित किया गया कि मलबा नजदीकी क्षेत्रों में बाधा उत्पन्न न करे। स्थानीय लोगों ने भी राहत व्यक्त की कि अब उनके क्षेत्र में इन खतरनाक ढांचों से जुड़ा खतरा खत्म हो गया है। नगर निगम गुरुग्राम समय-समय पर ऐसे भवनों की पहचान कर कार्रवाई करता रहता है, ताकि शहर में सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखी जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!