Edited By Manisha rana, Updated: 27 Aug, 2025 04:36 PM

हरियाणा में ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-70 स्थित KLJ सोसाइटी के सामने शराब कारोबारी को उसके ही दोस्त ने तीन गोलियां मार दी
फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा में ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-70 स्थित KLJ सोसाइटी के सामने शराब कारोबारी को उसके ही दोस्त ने तीन गोलियां मार दी। जिस युवक ने गोलियां मारी है, वह अपनी पत्नी को शराब कारोबारी द्वारा अपने साथ मनाली घुमाने ले जाने से तैश में था। फायरिंग में कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। कारोबारी को घायल हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है। वहीं मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम को भी लगाया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
सेक्टर-10 में रहने वाले सुरेश का शराब का बड़ा कारोबार है। फरीदाबाद में इसके कई ठेके हैं। चार दिन पहले सुरेश केएलजे सोसाइटी में रहने वाले दोस्त सोनू और उसकी पत्नी दुर्गेश के साथ मनाली घूमने गया था। इस दौरान सुरेश, जुन्हैड़ा में रहने वाले दोस्त विनोद कौशिक की पत्नी मेघा को भी साथ घुमाने ले गया था। मेघा अक्सर सुरेश के साथ घूमने चली जाती थी, जिसको लेकर मेघा और विनोद का विवाद चल रहा था। विनोद शराब कारोबारी सुरेश से पत्नी को अक्सर साथ घुमाने की बात को लेकर रंजिश रखने लगा था। दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है। इसी बीच वह उसकी पत्नी को फिर घुमाने ले गया, तो वह आपा खो बैठा। सभी मनाली से घूमकर सोमवार रात करीब दो बजे मनाली से लौटे। सुरेश, दोस्त सोनू और उसकी पत्नी को KLJ सोसाइटी में छोड़ने गया। वहीं पर विनोद अपने दो साथियों के साथ कार में सवार होकर आया और सुरेश पर फायरिंग कर दी। सुरेश की छाती में तीन गोली लगी। इसके बाद मेघा ने शोर मचाया तो आस-पास के मकानों में रहने वाले लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद विनोद फरार हो गया। मौके पर पहुंची डायल 112 ने सुरेश को पास में स्थित अमृता अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी फिलहाल फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)