Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Aug, 2025 10:10 PM

सेक्टर-29 डीएलएफ थाना पुलिस टीम ने कार चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-29 डीएलएफ थाना पुलिस टीम ने कार चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार भी बरामद कर ली है। वहीं पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, रविवार को एक व्यक्ति ने डीएलएफ सेक्टर-29 पुलिस को एक लिखित शिकायत में बताया कि गत 18 अगस्त को वह अपने दोस्तों के साथ एक किराए की गाड़ी लेकर सेक्टर-29 के मिराज क्लब में गया था। वह थोड़ी देर बाद क्लब से वापस आकर गाड़ी में सो गया जबकि इसके दोस्त क्लब के अंदर थे। रात करीब 4.30 जब यह गाड़ी में सो रहा था तो तीन युवक आए, जिनमें से एक गाड़ी में आगे व दो पीछे वाली सीट पर बैठ गए। उसे जगाकर गाड़ी में पीछे पटक दिया और गाड़ी चलाने लगे।
कुछ समय बाद इसे जैगुवार वाइन शॉप एनएचव-48 के पास गाड़ी से बाहर फेंक दिया और इसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान तौफीक निवासी नदिया, झारखंड व आकाश निवासी नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई। जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग शामिल था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गाड़ी चालक को पहले बंधक बनाया, फिर उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया और गाड़ी को छीनकर ले गए। आरोपी गाड़ी को बेचने की फिराक में थे, लेकिन लूटी गई स्विफ्ट गाड़ी बेचने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा पहले ही आरोपियों को काबू कर लिया।