Edited By Manisha rana, Updated: 18 Aug, 2025 03:01 PM

जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई।
हिसार (विनोद सैनी) : जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि 25 अगस्त को ज्योति की कोर्ट में फिजिकल पेशी होगी। जिसमें उन्हें चार्जशीट की कॉपी सौंपी जाएगी।
बता दें कि हिसार पुलिस ने 14 अगस्त को कोर्ट में ज्योति के केस की चार्जशीट सौंपी थी। जिसमें पुलिस ने जांच के आधार पर जासूसी के सबूत होने के दावे किए थे। जांच से जुड़े पुलिस सूत्रों से कई अहम खबरें सामने आई हैं। हालांकि चार्जशीट की कॉपी अभी किसी को नहीं मिली है। इस वजह से औपचारिक तौर पर पुलिस के दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस बीच ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि चार्जशीट गुरुवार दोपहर दाखिल की गई थी। ज्योति सोमवार को 25 अगस्त को अदालत में पेश होगी। जहां ज्योति को उसे रिपोर्ट की एक कॉपी सौंपी जा सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)